Admission Process and Guideline

Admission Process and Guideline

प्रवेश सम्बंधी सूचनाएं
1 विश्वविद्यालय द्वारा घोषित अवघि में निर्धारित सीटानुसार प्रवेश दिए जायेंगे ।
2 आवेदन पत्र की सभी प्रवष्टियाँ अभ्यर्थी द्वारा संलग्नको सहित स्वयं पूर्ण की जायेंगी।।
3 संलग्नक के रूप में विगत कक्षाओं के अंकपन्नो /प्रमाणपपन्नों की प्रतिलिपियाँ।
4 जन्मतिथि प्रमाणपत्र (हाईस्कूल परीक्षा प्रमाण पत्र)।
5 इण्टरमीडिएट अंकपत्र + प्रमाणपत्र।
6 पिछली संस्थान द्वारा प्रदत्त मूल रूप् में स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (TC) व चरित्र प्रमाण पत्र (C.C)
7 पासपोर्ट साइज दो नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ।
8 प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश समिति का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।।
9 किसी भी परिस्थिति में शुल्क वापस नही होगा।
प्रवेश सम्बन्धी सामान्य अर्हताए
1 इण्टरमीडियट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अर्ह होंगे।
2 अनुत्तीर्ण एवं नकल आरोपित अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं किया जाएगा।
3 वे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज है,या आपराधिक मामले में दण्डित हो चके है। उन्हें प्रवेश नही दिया जायेगा।
4 तथ्यों को छिपाकर या गलत सूचना देकर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
5 परीक्षा फार्म पूर्तिकरण के उपरान्त विषय परिवर्तन की अनुमति नही दी जायंगी
अनुबन्ध एवं आवष्यक निर्देष
1 प्रत्येक छात्र/छात्रा की उपस्थिति 75% (वर्ष में) अनिवार्य होगी।
2 महाविद्यालय परिसर में अनुषासन हीनता, आंदोलन या हिंसात्मक कार्यवाही में भाग लेने वाले विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
3 प्रत्येक छात्र/छात्रा को कालेज में होने वाले राष्ट्रीय पर्वो जैसे- स्वंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गाँधी जयंती, व महाविद्यालयी स्थापना दिवस में उपस्थित होना अनिवार्य है।
4 महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। मागें जाने पर तत्संबंदित अधिकारी को दिखना अनिवार्य होगा।
5 प्रत्येक छात्र/छात्रा को महाविद्यालयी नियमों, परिनियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
6 वाहन स्टैण्ड पर ही खड़े किये जायेंगे